BTC ADMISSION : बीटीसी 2015 काउंसलिंग से चूके तो नहीं मिलेगी सीट, 30 व 50 गुना और जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थी बुलाने का निर्देश

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2015 में दाखिला पाने की उम्मीद संजोए अभ्यर्थियों को इस बार सतर्क रहना होगा। उन्हें हर उस जिले में काउंसलिंग करानी होगी जहां का कटऑफ
उनके अंकों से मेल खाता हो।
यदि घर से दूर और नजदीक जिले के फेर में मेरिट गिरने की राह देखी तो प्रवेश पाने से हाथ धोना भी पड़ सकता है, इस बार सीटें जल्द भरने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
बीटीसी में प्रवेश के नियम इधर के वर्षो में लगातार बदलते रहे हैं। वर्ष 2013 तक अभ्यर्थियों से दस जिलों में आवेदन का विकल्प लिया जाता था, लेकिन इस प्रक्रिया में सीटें भरने में काफी समय लगा और सभी सीटें भी नहीं भर पाईं। यही नहीं उसी वर्ष से बीटीसी का सत्र लेट हुआ, जो अब तक बरकरार है। अगले वर्ष सीटें भरने के लिए अभ्यर्थियों को प्रदेश के सभी जिलों में मौका दिया गया और तय सीटों के सापेक्ष सामान्य वर्ग में 30 गुना और आरक्षित सीटों पर 50 गुना अभ्यर्थी बुलाए गए। इस व्यवस्था में भी समय लगा, पर तय समय में अधिकांश सीटें भर ली गईं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines