सफाई कर्मियों के लिए चार लाख आवेदन, एक पद के लिए 127 दावेदर

जागरण संवाददाता, लखनऊ : पिछले तीन साल से एसएससी की तैयारी कर रहे सौरभ ने नगर निगम में सफाई कर्मी के लिए आवेदन किया है। इसी तरह उमेश पराशर भी हैं। यह दोनों अम्यर्थी एमएससी किए हुए हैं। अभ्यर्थी कहते हैं कई सालों से परिवार द्वारा खर्चा दिया जा रहा है।
अब घर से पैसा मांगने में भी शर्म आती है। अगर नौकरी लगती है तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से हो सकेगी। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने नगर निगम में निकली सफाई कर्मी पद के लिए आवेदन किया है।बढ़ती बेरोजगारी के कारण शिक्षित लोग भी सफाई कर्मचारी बनना चाहते हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि आठ घंटे की नौकरी के बाद वह चार से पांच घंटे अपनी पढ़ाई पर आसानी से दे सकते हैं। नगर निगम लखनऊ में सिर्फ चार लाख लोगों ने आवेदन किया है। शैक्षिक योग्यता सफाई कर्मियों के लिए कक्षा आठ मांगी हैं, लेकिन आवेदन बीटेक व एमएससी तक आए हैं। नगर आयुक्त उदय राज सिंह कहते हैं कि अभ्यर्थियों ने कई कई जिलों में आवेदन किया है। इससे फार्म की संख्या करीब-करीब सभी जिलों में बढ़ गई है। अभ्यर्थियों की संख्या व उपस्थिति देखने के बाद ही बोर्ड की संख्या पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फार्म की फीडिंग एक तरफ की जाएगी और जब संख्या पचास हजार के आसपास हो जाएगी, फिर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। नगर आयुक्त के मुताबिक इस प्रक्रिया से साक्षात्कार व प्रवेश पत्र भेजने का काम साथ-साथ चल सकेगा और चयन प्रक्रिया में गति आएगी।
नगर निगम लखनऊ में निकली गई 3,142 पदों की भर्ती के लिए करीब चार लाख आवेदन आए हैं। इतनी संख्या नगर निगम के अधिकारियों को नहीं थी।3142 पदों के लिए चार लाख आवेदन आए हैं। यानी एक पद के लिए 127 लोगों ने आवेदन किया है। अपर नगर आयुक्त नंद लाल कहते हैं कि डेढ़ से दो लाख का अनुमान लगाया गया था, लेकिन उम्मीद से दो गुने आवेदन आ गए हैं। इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उनके मुताबिक टीमें लगी हैं, भर्ती संबंधी सभी काम समय से होंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines