निजी कॉलेजों में बीटीसी-15 प्रवेश आज से, 1700 सीटों पर प्रवेश का कटऑफ गुरुवार को जारी

इलाहाबाद के निजी बीटीसी कॉलेजों की 1700 सीटों पर प्रवेश का कटऑफ गुरुवार को जारी कर दिया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सीटों की संख्या के सापेक्ष 1.5 गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

कटऑफ मेरिट का विवरण एवं सूची डायट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। प्रवेश दो से छह सितंबर तक डायट में सुबह 10 से 5 बजे तक दिया जाएगा। सीटों के सापेक्ष अधिक संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं तो मेरिट के वरीयता क्रम में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन करते हुए शेष अभ्यर्थियों के अभिलेख व डीडी वापस कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, अंकपत्र, प्रमाणपत्र/जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि के साथ आवेदन पत्र के अंकित पहचान पत्र, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म, ई-चालान फार्म के साथ दो-दो सेट स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज दो फोटो, डायट प्राचार्य के नाम 41,000 का बैंकड्राफ्ट लाना होगा।
निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचने पर अभ्यर्थी के आवेदन को निरस्त मानते हुए उस पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रवेश के लिए 9 से 19 अगस्त के बीच 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। दृष्टिबाधित महिला व पुरुष क्रमश: 189.47 व 195.72, श्रवणहस बाधित क्रमश: 179.80 व 183.24, चलन क्रिया क्रमश: 192.53 व 205.88, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 169.61 व 175.36 और भूतपूर्व सैनिक पुरुष 138.18 को बुलाया गया है।
बीटीसी 2015 के लिए इलाहाबाद का कटऑफ
वर्ग महिला पुरुष
कला विज्ञान कला विज्ञान
अनारक्षित 212.14 220.22 210.93 222.46
एससी 193.47 194.08 191.61 199.76
एसटी 174.18 170.03 175.92 159.09
ओबीसी 206.33 213.63 203.98 215.64
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines