Advertisement

बीएसए नहीं दे रहे धारणाधिकार का लाभ

अमर उजाला ब्यूरो, मैनपुरी समायोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। समायोजन और 16448 भर्ती में नियमों के तहत शिक्षकों को धारणाधिकार दिलाए जाने की मांग की। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को समायोजित शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि समायोजित शिक्षकों को बीएसए ने 29 अगस्त को नियुक्ति पत्र भी निर्गत कर दिए हैं। समायोजन तथा 16448 भर्ती में शिक्षक बीएसए से धारणाधिकार का लाभ देने की मांग कर रहे हैं। बीएसए इस लाभ को समायोजित शिक्षकों को नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते शिक्षक नवीन विद्यालय में नियुक्त नहीं हो पा रहे हैं। इससे चलते नियुक्ति पत्र की वैधता की तिथि समाप्ति की ओर बढ़ रही है। जबकि धारणाधिकार पाना शिक्षकों का वैधानिक अधिकार है।
इस मौके पर रमाकांत शर्मा, संतोष कुमार, यतेंद्र सिंह, रवि यादव, ललिता कुमारी, नीरज, अनीता कुमारी, ब्रजेश, शीलादेवी आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news