उत्तराखंड शिक्षामित्र प्रकरण- यह था मामला उत्तराखंड का: शिक्षामित्र संगठन ने फैसले को नकारा : राकेश मणि UPPSMS

उत्तराखंड शिक्षामित्र समायोजन को हाईकोर्ट के एकल बेंच ने रोक लगाई थी। किन्तु इस रोक को डबल बेंच ने स्टे दे दिया था। उसके बाद उत्तराखंड सरकार ने डीएलएड प्रशिक्षण  प्राप्त शिक्षामित्रों को बिना टेट के समायोजित किया।
आज न्यूज़ आ रही है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के एकलपीठ ने आदेश दिया की बिना टेट पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक न बनाया जाय। आप सोचिये जिस मामले को डबल बेंच स्टे दे रखा है।
उसपर सिंगल बेंच क्या आदेश दे सकता है। जरूर कोई ग़लतफ़हमी हुयी है। या मामला कोई और है।



उत्तर प्रदेश के शिमि को दिए गये प्रशिक्षण एवं उत्तराखंड के शिमि को दिए प्रशिक्षण मे बहुत अन्तर है

अतः नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले से फिलहाल यू पी पर प्रभाव नही पड़ेगा


UK मे शिमि को सेवा से विरत कर बी टी सी का प्रशिक्षण दिया गया था

जबकि यू पी सेवारत DBTC का प्रशिक्षण दिया गया है

भ्रमित न हो

राकेश मणि
UPPSMS
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines