Wednesday 28 September 2016

स्थानांतरण नीति लागू कराने को शिक्षामित्रों ने दिया धरना

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : शासन के निर्देश के बावजूद जनपद में समायोजित शिक्षामित्र को स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है। इससे खफा समायोजित शिक्षामित्रों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय के बाहर धरना दिया।
धरने में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल ¨सह ने कहा कि 30 अगस्त को शासन से जनपद के अंदर समायोजित शिक्षामित्र का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी जनपद में स्थानांतरण प्रक्रिया तो दूर, अभी तक समिति का गठन नहीं किया गया है। इससे समायोजित शिक्षामित्र शिक्षकों को 80 से 90 किमी तक यात्रा कर शिक्षण कार्य के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि जल्द जिले में स्थानांतरण नीति को लागू नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए माजबूर होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /