Wednesday 28 September 2016

शिक्षा मित्रों की सबसे बड़ी मुश्किल बन गयी टेट परीक्षा , किसी भी राज्य में पैरा टीचर्स को टेट से छूट नहीं

शिक्षा मित्रों की सबसे बड़ी मुश्किल बन गयी टेट परीक्षा  - हमारे ब्लॉग के मुताबिक किसी भी राज्य में पैरा टीचर्स को टेट से छूट नहीं मिली है, राजस्थान में तो टेट 60% पर ही उत्तीर्ण माना गया, दिल्ली में गेस्ट टीचर्स
और के वी एस में गेस्ट टीचर्स के मामले में  CAT  (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL) जो की क्वासी जुडीसियल  बॉडी ने अपने फैसले में टेट से छूट दी थी, लेकिन उन गेस्ट टीचर्स के मामले में भी टेट पास मिलने पर टेट पास को प्राथमिकता देने की बात सामने आयी।
CAT अदालत हाई कोर्ट से नीचे होती है, और इसके निर्णय को हाई कोर्ट में  चुनोती दी जा सकती है,
लेकिन यहाँ भी CAT का निर्णय गेस्ट टीचर्स के लिए था न् की नियमित भर्ती पर

अगर किसी को भी बेहतर जानकारी हो या कोई विचार हों तो ब्लॉग कमेंट के माध्यम से अन्य पाठकों के लिए उपलब्ध करा सकता है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /