Wednesday 28 September 2016

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हथियाने वाले 17 शिक्षकों पर केस

अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले 17 शिक्षकों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा महकमे ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण देवीपाटन मंडल में हुई भर्ती से जुड़ा है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल की ओर से देवीपाटन मंडल में रिक्त पदों के सापेक्ष एलटी ग्रेड में आवेदन मांगे गए थे।
महकमा भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुका है। इस बीच चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित बोर्डों व विश्वविद्यालयों को भेजा गया था। संबंधित बोर्ड व विवि से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला कि 17 अभ्यर्थियों ने फर्जी अंकपत्र व अन्य कागजात लगाकर नौकरी हासिल कर ली है।

प्रकरण संज्ञान में आने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल उदयराज की ओर से तहरीर नगर कोतवाली को दी गई। मंगलवार को नगर कोतवाल एके राय ने बताया कि  शिकायत पर विभिन्न जिलों कुल 17 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल करने का आरोप है। प्रकरण की विवेचना कराई जा रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /