Thursday 27 October 2016

स. अध्यापक व समायोजित शिक्षामित्रों को न दें मौका

महराजगंज : सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में नौकरी के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल अभिनव पटेल के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से मिला और ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में लिखा है कि पहले से ही सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त व समायोजित शिक्षा मित्रों को 16448 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में मौका किसी भी दशा में न दिया जाए। अगर उन्हें मौका दिया गया तो बेरोजगारी की मार झेल रहे अभ्यर्थियों का तो नुकसान होगा ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की गयी चयन प्रक्रिया में लगे धन की भी बर्बादी होगी और जहां वे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं वह स्थान भी रिक्त हो जाएगा। पहले से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त लोगों को काउंस¨लग में मौका देना उचित नहीं है।

इस अवसर पर गौरव राय, मिथिलेश कुमार पांडेय, राकेश्वर मिश्र, विजय त्रिपाठी, प्रतिभा, नीरज, विनीत कुमार, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines