पांच साल में हुई 4.59 लाख हुईं भर्तियां, सरकारी प्रवक्ता

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक प्रदेश में विभिन्न विभागों में चार लाख 58 हजार 861 युवकों को विभिन्न वर्गो के पद पर भर्ती की गई है।
इनमें से बेसिक शिक्षा विभाग में 2,79,530, पुलिस विभाग (भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) में 48,967, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में 33,706, लोक सेवा आयोग में 26,721 माध्यमिक शिक्षा में 15,378, राजस्व विभाग (राजस्व परिषद) में 14,126 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में 11,416 उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 6,005 उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 5,207 चिकित्सा शिक्षा में 5,052 ऊर्जा विभाग में 4241 सहकारिता में 2353 उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 1,971 पशुधन में 1,109 नगर विकास में 642, उच्च शिक्षा विभाग में 579, सिंचाई विभाग में 438 पंचायती राज विभाग में 203 आवास एवं शहरी नियोजना में 114 उप्र सहकारी चीनी मिलसंघ लिमिटेड में 29 राज्य संपत्ति में 22 उप्र अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग में 332, आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में 120, चकबंदी आयुक्त में 3215, प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग में 787, कमिश्नर व्यापार कर में 1171, परिवहन निगम में 1690, होम्यापैथी में 346 सहित अन्य विभागों में भी नियुक्तियां की गई हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines