Saturday 10 December 2016

शिक्षकों को आवंटित हुए स्कूल , शिक्षकों ने आवंटन में हेरफेर का लगाया आरोप

जासं, इलाहाबाद : अंतरजनपदीय स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के चेहरे खिल उठे, जबकि कई शिक्षकों ने आवंटन में हेरफेर का आरोप लगाया।
शनिवार को सुबह से ही सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षकों से स्कूलों के विकल्प भरवाए गए। विकल्प के अनुसार ही उन्हें जिले के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनाती दी गई। शिक्षकों को सोमवार तक ज्वाइन करने के लिए निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत जिले को 332 शिक्षक प्राप्त हुए थे। शिक्षकों को ग्रामीण अंचल के स्कूल आवंटित किए गए हैं। तैनाती का कार्य शिक्षकों द्वारा भरे गए विकल्प के आधार पर हुआ है।
विकल्प भरने में हुई परेशानी

इलाहाबाद : सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर शिक्षक स्कूलों के आवंटन व विकल्प भरने को लेकर परेशान दिखे। अपने चिर परिचितों से स्कूल की दूरी को लेकर पूछताछ करते रहे। विकल्प में मनचाहा स्कूल न मिलने से कुछ शिक्षक मायूस दिखे। शिक्षकों ने शिक्षा अफसरों पर आरोप लगाया कि नजदीकी ब्लाक के स्कूल आवंटन में हेराफेरी की गई है। उन स्कूलों का विकल्प पहले ही भरा लिया गया है जबकि दूरस्थ स्कूलों की सूची जारी की गई है। विकल्प भरने को लेकर कुछ शिक्षकों की बाबुओं से नोकझोंक भी हुई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /