कुशीनगर. लखनऊ
में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में मारे गए शिक्षक का मामला तूल
पकड़ता जा रहा है. मौत के तीसरे दिन भी अध्यापकों का गुस्सा शांत नहीं हो
रहा है। शिक्षकों ने इसे सीधे -सीधे हत्या का मामला बताया है। कुशीनगर जनपद
के समस्त शिक्षक संघ के शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
- टीईटी वेटेज से संबंधित एनसीटीई की अधिसूचना विधिमान्य एवं बाध्यकारी, प्रदेश में 80 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट की नजर टेढ़ी, सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम आदेश तक इन नियुक्तियों पर यथास्थिति बरकरार
- अब यह तय है कि 2011 के बाद हुई सारी नियुक्तियों की वैद्यता का फैसला केवल और केवल सर्वोच्च न्यायालय से
- 72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है
- जूनियर29334,बी0टी0सी0 व उर्दू भर्ती में टेट मेरिट के सन्दर्भ में
- विस्तार से वार्ता : विषय सीनियर बेसिक व बीटीसी/SBTC की भर्ती और उसका बीएड भर्ती पर प्रभाव
मालूम रहे कि कुशीनगर जनपद के हाटा स्थित
गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ.रामाशीष सिंह के मौत से जनपद के सभी
शिक्षको में शोक का लहर दौड़ गई है। शिक्षक काफी गुस्से में हैं। रामशीष के
मौत पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए राहत राशि से सभी शिक्षको में रोष है।
इस मामले को लेकर जनपद के समस्त शिक्षको ने आज सभी विद्यालयों को बंद कर
बेशिक शिक्षा कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि
दी। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पैदल मार्च करते हुए सभी
शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां इनको रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया।
इससे नाराज शिक्षको ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही जिलाधिकारी से मिलने को लेकर
धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो कलम
बंद और चाक डाउन कर हमलोग लखनऊ पहुंच कर प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेंगे। कहा
कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करना ही मृतक शिक्षक के प्रति हमारी सच्ची
श्रद्धांजलि होगी. ज्ञापन लेने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देने
से इंकार करते हुए नाराज शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अपने पास बुलाने पर अड
गए. जिलाधिकारी शम्भू कुमार के आने पर नाराज शिक्षक अपनी मांगो को बताते
हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप दिया।
- फर्जी शिक्षक बर्खास्त, होगी एफआइआर, अभी तक आठ शिक्षक हो सकें हैं बर्खास्त
- लखनऊ: परिषदीय/समस्त विद्यालयों का समय शीतलहर के हुआ परिवर्तित: कडाई से आदेश पालन करने के निर्देश, देखें आदेश की प्रति
- बीएड टीईटी पास छात्रों ने शिक्षक भर्ती में मौका देने की उठायी मांग,क्लिक कर पढ़ें
- शीत लहर और घने कोहरे के कारण विद्यालयों का समय बदला
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अस्थाई कर्मचरियों को भी मिले स्थाई के बराबर सैलरी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments