Saturday 10 December 2016

चुनाव आचार संहिता की आहट से सहमे शिक्षक


प्रतापगढ़ | जिले के अंदर होने वाले तबादले की चाहत पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं। शिक्षकों की चाहत है की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय। इसके लिए शिक्षकों से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए।
महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है।
इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है। जबकि हाल ही में बीएसए द्वारा यह आश्ववासन दिया गया था कि शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। यहां बता दें की तबादला प्रक्रिया रामपुर, बदायूं, देवरिया, ललितपुर सहित कई जनपदों में पूरी कर ली गई। हिन्दुस्थ
प्रतापगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)| जिले के अंदर होने वाले तबादले की चाहत पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं। शिक्षकों की चाहत है की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय। इसके लिए शिक्षकों से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए। महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है।
इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है। जबकि हाल ही में बीएसए द्वारा यह आश्ववासन दिया गया था कि शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। यहां बता दें की तबादला प्रक्रिया रामपुर, बदायूं, देवरिया, ललितपुर सहित कई जनपदों में पूरी कर ली गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /