प्रतापगढ़ | जिले के अंदर होने वाले
तबादले की चाहत पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं।
शिक्षकों की चाहत है की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय।
इसके लिए शिक्षकों से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त
हुए।
महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है।
महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है।
- टीईटी वेटेज से संबंधित एनसीटीई की अधिसूचना विधिमान्य एवं बाध्यकारी, प्रदेश में 80 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट की नजर टेढ़ी, सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम आदेश तक इन नियुक्तियों पर यथास्थिति बरकरार
- अब यह तय है कि 2011 के बाद हुई सारी नियुक्तियों की वैद्यता का फैसला केवल और केवल सर्वोच्च न्यायालय से
- 72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है
- जूनियर29334,बी0टी0सी0 व उर्दू भर्ती में टेट मेरिट के सन्दर्भ में
- विस्तार से वार्ता : विषय सीनियर बेसिक व बीटीसी/SBTC की भर्ती और उसका बीएड भर्ती पर प्रभाव
इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से
शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है। जबकि हाल ही
में बीएसए द्वारा यह आश्ववासन दिया गया था कि शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी
मिलेगी। यहां बता दें की तबादला प्रक्रिया रामपुर, बदायूं, देवरिया,
ललितपुर सहित कई जनपदों में पूरी कर ली गई। हिन्दुस्थ
प्रतापगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)| जिले के अंदर होने वाले तबादले की चाहत
पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं। शिक्षकों की चाहत है
की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय। इसके लिए शिक्षकों
से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए। महीनों से
लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम
शून्य ही दिखाई दे रहा है।
इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से
शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है। जबकि हाल ही
में बीएसए द्वारा यह आश्ववासन दिया गया था कि शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी
मिलेगी। यहां बता दें की तबादला प्रक्रिया रामपुर, बदायूं, देवरिया,
ललितपुर सहित कई जनपदों में पूरी कर ली गई।
- फर्जी शिक्षक बर्खास्त, होगी एफआइआर, अभी तक आठ शिक्षक हो सकें हैं बर्खास्त
- लखनऊ: परिषदीय/समस्त विद्यालयों का समय शीतलहर के हुआ परिवर्तित: कडाई से आदेश पालन करने के निर्देश, देखें आदेश की प्रति
- बीएड टीईटी पास छात्रों ने शिक्षक भर्ती में मौका देने की उठायी मांग,क्लिक कर पढ़ें
- शीत लहर और घने कोहरे के कारण विद्यालयों का समय बदला
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अस्थाई कर्मचरियों को भी मिले स्थाई के बराबर सैलरी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines