MEERUT - उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
सोमवार को दो पालियों में संपन्न हुई। उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की
परीक्षा के लिए पंजीकृत 92 प्रतिशत अभ्यर्थी विभिन्न विषयों की परीक्षा में
शामिल हुए।
दोनों पालियों में 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में इस बार पेपर लेकर भागने या नकलची पकड़े जाने की घटना नहीं हुई।
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सभी सामान परिसर के बाहर ही रखवा लिए गए थे। किसी को भी कोई भी उपकरण अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। परीक्षा देने पहुंचे मो। अफसर कुरैशी, आरती शर्मा, विनोद कुमार, सचिन, पंकज कुमार आदि ने बताया कि प्रश्न पत्र पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। किसी भी विषय में प्रश्न सिलेबस के बाहर से नहीं पूछे गए थे। हालांकि विज्ञान व गणित कुछ कठिन जरूर लगा, लेकिन जिन्होंने सिलेबस पूरा पड़ा था उनके लिए पेपर सामान्य ही रहे। इसके अलावा 30 प्रश्न अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू और 30 प्रश्न सोशल स्टडीज के रहे। अन्य 60 प्रश्न संबंधित विषय के अनुरूप पूछे गए.
आंकड़ों में जिले की टीईटी परीक्षा
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 16,673
कुल परीक्षार्थी उपस्थित - 15,303
कुल परीक्षार्थी अनुपस्थित - 1,368
कुल परीक्षा केंद्र - 29
कुल प्रश्न पूछे - 150
प्रथम पाली - उच्च प्राथमिक - 10 से 12- 30 बजे तक
पंजीकृत परीक्षार्थी - 13,876
परीक्षार्थी उपस्थित - 12,776
परीक्षार्थी अनुपस्थित - 1100
परीक्षा केंद्र - 24
द्वितीय पाली - प्राथमिक - 2- 30 से 05 बजे तक
पंजीकृत परीक्षार्थी - 2,797
परीक्षार्थी उपस्थित - 2,529
परीक्षार्थी अनुपस्थित - 268
परीक्षा केंद्र - 05
- सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामान्य रही। किसी भी केंद्र पर नकल या देर से आने वालों के हंगामे की जानकारी नहीं मिली है।
श्रवण कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
दोनों पालियों में 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में इस बार पेपर लेकर भागने या नकलची पकड़े जाने की घटना नहीं हुई।
- 7th pay commission : pay scale for teachers & others
- अवशेष याचियों का भविष्य 839 तदर्थ भाइयो की मौलिक नियुक्ति पर निर्भर : आलोक शुक्ला
- प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक हुए बर्खास्त,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 16460 BTC AND URDU TEACHERS REQUIREMENT: 16460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी ,डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- यूपी बेसिक एजुकेशन में 16460 शिक्षक भर्तियों का फरमान हुआ जारी, एकेडमिक मेरिट से होंगी यह भर्तियाँ: देखें पूरा विवरण
- KVS: TGT-PGT-PRT भर्ती परीक्षा की तिथि हुईं घोषित,परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सभी सामान परिसर के बाहर ही रखवा लिए गए थे। किसी को भी कोई भी उपकरण अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। परीक्षा देने पहुंचे मो। अफसर कुरैशी, आरती शर्मा, विनोद कुमार, सचिन, पंकज कुमार आदि ने बताया कि प्रश्न पत्र पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा। किसी भी विषय में प्रश्न सिलेबस के बाहर से नहीं पूछे गए थे। हालांकि विज्ञान व गणित कुछ कठिन जरूर लगा, लेकिन जिन्होंने सिलेबस पूरा पड़ा था उनके लिए पेपर सामान्य ही रहे। इसके अलावा 30 प्रश्न अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू और 30 प्रश्न सोशल स्टडीज के रहे। अन्य 60 प्रश्न संबंधित विषय के अनुरूप पूछे गए.
आंकड़ों में जिले की टीईटी परीक्षा
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी - 16,673
कुल परीक्षार्थी उपस्थित - 15,303
कुल परीक्षार्थी अनुपस्थित - 1,368
कुल परीक्षा केंद्र - 29
कुल प्रश्न पूछे - 150
प्रथम पाली - उच्च प्राथमिक - 10 से 12- 30 बजे तक
पंजीकृत परीक्षार्थी - 13,876
परीक्षार्थी उपस्थित - 12,776
परीक्षार्थी अनुपस्थित - 1100
परीक्षा केंद्र - 24
द्वितीय पाली - प्राथमिक - 2- 30 से 05 बजे तक
पंजीकृत परीक्षार्थी - 2,797
परीक्षार्थी उपस्थित - 2,529
परीक्षार्थी अनुपस्थित - 268
परीक्षा केंद्र - 05
- सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामान्य रही। किसी भी केंद्र पर नकल या देर से आने वालों के हंगामे की जानकारी नहीं मिली है।
श्रवण कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ
- आपके सवालों का जवाब : 7th Pay Commission: UP
- 90% सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी: अब प्रदेश में हर 15 किमी पर होगा विद्यालय
- 16460 BTC URDU TEACHERS REQUIREMENT GO Released Today
- मौजूदा परिद्रश्य याचियों के लिये नहीं अपितु तीन लाख चयनितों की सांसें रोक देने वाला
- टीजीटी-पीजीटी के रिजल्ट घोषित, पहली बार वेटिंग लिस्ट
- 115 नंबर पाकर प्राथमिक में चयन के योग्य नहीं , वही दूसरी 82 नंबर वाला बड़ी नौकरी जूनियर में चयनित
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines