latest updates

latest updates

LT GRADE: 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती को आवेदन 26 से, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी, 23 जनवरी तक जमा कर सकेंगे आवेदन शुल्क

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत राजकीय हाईस्कूलों और अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) के पुरुष व महिला संवर्ग के 9342 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट 666.4स्र2ीं3.्रल्ल पर स्वीकार किये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 जनवरी है। हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन मंगलवार को प्रकाशित होगा। यह पहला मौका है जब एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती मंडल की बजाय राज्य स्तर पर होंगी।

आयु व आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु पहली जुलाई 2016 को 21 वर्ष से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट होगी। भूतपूर्व सैनिकों को संपूर्ण सैन्य सेवा अवधि के अलावा अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 15 साल की छूट होगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 रुपये होगा। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट होगी।
ऐसे बनेगी मेरिट : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक गुणांक के आधार पर होगा। शैक्षिक गुणांक के लिए हाईस्कूल के अंकों के प्रतिशत का 10 फीसद, इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत का 20 फीसद और स्नातक के अंकों के प्रतिशत का 40 फीसद को जोड़ा जाएगा। इस योग में सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण में प्राप्त अंक भी जोड़े जाएंगे। सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर 12-12, द्वितीय श्रेणी में 6-6 और तृतीय श्रेणी में 3-3 अंक जोड़े जाएंगे। शैक्षिक योग्यता पूरी करने की तिथि आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख मानी जाएगी।
कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती पहली बार : यूं तो एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए पुरुष संवर्ग के 4463 और महिला संवर्ग के 4879 पदों पर चयन होगा लेकिन यह पहला मौका जब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती होगी। कंप्यूटर विषय में पुरुष संवर्ग के 773 और महिला संवर्ग के 775 पद हैं। कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वद्यिालय से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक/बीई या कंप्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में विज्ञान स्नातक/स्नातक या एनआइईएलआइटी से ‘ए’ स्तरीयपाठ्यक्रम के साथ स्नातक उपाधि और शिक्षा स्नातक या समकक्ष उपाधि होनी चाहिए।
विषय - पुरुष संवर्ग - महिला संवर्ग
(पद संख्या) (पद संख्या)
हंिदूी >> >>573 - 636
अंग्रेजी >> >>573 - 608
गणित >> >>438 - 448
विज्ञान >> >>443 - 456
सामाजिक विज्ञान >>710 - 739
उर्दू >>>> 66 - 57
जीव विज्ञान >>>>281 - 253
संस्कृत >>>>231 - 234
कला >>>>195 - 221
संगीत >>>>07 - 55
वाणिज्य >>>>23 - 03
शारीरिक शिक्षा >>131 - 134
गृह विज्ञान >>>> 01 - 260
कृषि >>>> 18 -

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates