UPTET: शिक्षक भर्तियों और अकैडमिक बनाम टेट मुद्दे की सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई की एडवांस कॉज लिस्ट जारी: सुनवाई 7 को ही

अकैडमिक बनाम टेट : बहु प्रतीक्षित केस *state of up versus shiv kumar pathak and others civil appeal 4347-4375/14  की सुनवाई डेट 07/04/2017 को संभावित है । अडवांस लिस्ट आ गयी है जिसमे अकैडमिक बनाम टेट के सारे केस एक साथ लगे हुए हैं* ।
 हमारे द्वारा दाखिल *slp सिविल 2932/17 अजय कुमार त्रिपाठी वर्सेस स्टेट ऑफ़ up एंड अदर्स वाला केस भी इसी के साथ कनेक्टेड है ।* 22 फरवरी वाली सुनवाई नहीं हो पायी इसका मतलब लोगों ने ये लगा लिया कि अब मामला ऐसे ही चलेगा । जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है । *07/04/2017 को ये सुनवाई होनी है ।*

सुप्रीम कोर्ट में 2014 से अब तक अकैडमिक भर्ती की रक्षा या साथ दे  रही सरकार भी अब बदल गयी है ।
नई सरकार की मंशा गोरखपुर मे दिए भाषण से साफ़ अभाषित होती है, की झुकाव किस तरफ है।
 सरकार बदलते ही अब तक की गतिमान सभी भर्तियों को रोक दिया गया है आप सबने अखबार तो ज़रूर पढ़ा होगा । अध्यापकों का ये एक बहुत अच्छा लक्षण है कि वो अखबार ज़रूर पढ़ते हैं और उनसे जब केस की बात करो तो कहते हैं हमें तो कुछ पता ही नहीं चला । ये तो आलम है खुद की नौकरी बचाने की लडाई का । नयी सरकार ने सभी भर्तियों को रोक लगा दिया है अब देखना है कि कोर्ट में क्या रुख रहता इनका ।
*अभी फाइनल लिस्ट आना बाकि है 99.99% है की सुनवाई 07/04/2017 को ही होगी ।*
*आवेश विक्रम सिंह " बाहुबली "*
*सुल्तानपुर*


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week