Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 भर्ती को अंतिम रूप देने हेतु आज लखनऊ में बहुत से जनपदों के अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर शासन के समक्ष अपनी मांग रखी

भर्ती बचाओ, सामूहिक प्रयास, सार्थक प्रयास : 12460 भर्ती को अंतिम रूप देने हेतु आज लखनऊ में बहुत से जनपदों के अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर शासन के समक्ष अपनी मांग रखी।

● सबसे पहले हम सब vvip गेस्ट हाउस पहुंचे जहाँ परमपूज्य मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का प्रयास किया गया, जंहा वो जब अपने किसी कार्यक्रम में जाने हेतु बाहर निकले तो हमारी भारी भीड़ व् हमारा धन्यवाद पोस्टर देखकर हमारा अभिवादन स्वीकार किया व् हमारी मांगो का ज्ञापन सहर्ष स्वीकार किया और कहा की "आपका काम जल्द किया जायेगा।"
● इसके बाद हम सभी पैदल मार्च करते हुए बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ हम सबने बुलंद आवाज में अपनी मांग रखी जिस पर वहाँ के कार्यालय प्रभारी ने बड़ी शालीनता से हमारा पुष्प-गुच्छ 💐 स्वीकार किया। और हमसे कहा कि अभी नयी सरकार को अपने स्वरूप में आने दो, जिसके बाद ये युवाओं की सरकार आपका काम कर देगी।
● पार्टी कार्यालय से पुनः हम संयमित मार्च करते हुए, हजरतगंज स्थित GPO पार्क में बाबू प्रतिमा में बैठ कर अपना प्रदर्शन करने लगे जिस पर सभी मिडिया, जनता व् पुलिस का ध्यान आकर्षण हुआ, व् हम सबने अपनी एकजुटता व् एकता को प्रदर्शित किया।
● इसके बाद हम सबने मा० बेसिक शिक्षा मंत्री सुश्री अनुपमा जैसवाल जी से मुलाकात का प्रयास किया जिसमें *आशीष प्रताप सिंह*(51 वाले) भाई व् *मृदुल पांडेय* (24 वाले) भाई मंत्री जी से मिलने विधानसभा के सचिवालय अंदर गए, जहाँ मा० मंत्री जी से मुलाकात के निम्न निष्कर्ष प्राप्त हुए:-
1- भर्ती पर रोक सरकार परिवर्तन की स्वाभाविक प्रक्रिया है।
2- रोक भर्ती पर नहीं बल्की सम्पूर्ण विभाग की भर्ती पर लगी है।
3- अगले 10 दिनों में सभी भर्तियों की समीक्षा पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।
4- समीक्षा पूरी होने पर रोक स्वतः हटा दी जाएगी।
5- परेसान न हो, आपका काम बहुत जल्द करवाती हु, और भर्ती बहुत जल्द आगे बढ़ेगी।
● दोस्तों मंत्री जी की आज की वार्ता से बहुत कुछ स्पष्ट था कि मंत्री जी हमारी भर्ती से रोक बहुत जल्द हटा सकती है, बस हमें लगातार प्रयास जारी रखना है, जिससे इस भर्ती के बाद एक नई भर्ती के लिए भी हम सब इस सरकार पर दबाव बना सकें।
*विशेष:-* सचिवालय में मंत्री जी के ऑफिस में उसी समय उपस्थित एक सचिव ने कहा आप लोगों की भर्ती नियमों से हो रही है, तुम ज्यादा परेसान न हो, जल्दी ही आपका काम होगा।
भैया लोगों आज के हमारे प्रयासों का इतना आउटपुट रहा। बाकी प्रयास जारी रहेगा, जब तक भर्ती से रोक नहीं हट जाएगी।
एक ही नारा, एक ही नाम।।
जय श्रीराम, जय श्रीराम।।
आपका,
राकेश विश्वकर्मा
व् आज आए समस्त कर्मठ साथी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts