भर्ती बचाओ, सामूहिक प्रयास, सार्थक प्रयास : 12460 भर्ती को अंतिम रूप देने हेतु आज लखनऊ में बहुत से जनपदों के अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर शासन के समक्ष अपनी मांग रखी।
● इसके बाद हम सभी पैदल मार्च करते हुए बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ हम सबने बुलंद आवाज में अपनी मांग रखी जिस पर वहाँ के कार्यालय प्रभारी ने बड़ी शालीनता से हमारा पुष्प-गुच्छ 💐 स्वीकार किया। और हमसे कहा कि अभी नयी सरकार को अपने स्वरूप में आने दो, जिसके बाद ये युवाओं की सरकार आपका काम कर देगी।
● पार्टी कार्यालय से पुनः हम संयमित मार्च करते हुए, हजरतगंज स्थित GPO पार्क में बाबू प्रतिमा में बैठ कर अपना प्रदर्शन करने लगे जिस पर सभी मिडिया, जनता व् पुलिस का ध्यान आकर्षण हुआ, व् हम सबने अपनी एकजुटता व् एकता को प्रदर्शित किया।
● इसके बाद हम सबने मा० बेसिक शिक्षा मंत्री सुश्री अनुपमा जैसवाल जी से मुलाकात का प्रयास किया जिसमें *आशीष प्रताप सिंह*(51 वाले) भाई व् *मृदुल पांडेय* (24 वाले) भाई मंत्री जी से मिलने विधानसभा के सचिवालय अंदर गए, जहाँ मा० मंत्री जी से मुलाकात के निम्न निष्कर्ष प्राप्त हुए:-
1- भर्ती पर रोक सरकार परिवर्तन की स्वाभाविक प्रक्रिया है।
2- रोक भर्ती पर नहीं बल्की सम्पूर्ण विभाग की भर्ती पर लगी है।
3- अगले 10 दिनों में सभी भर्तियों की समीक्षा पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।
4- समीक्षा पूरी होने पर रोक स्वतः हटा दी जाएगी।
5- परेसान न हो, आपका काम बहुत जल्द करवाती हु, और भर्ती बहुत जल्द आगे बढ़ेगी।
● दोस्तों मंत्री जी की आज की वार्ता से बहुत कुछ स्पष्ट था कि मंत्री जी हमारी भर्ती से रोक बहुत जल्द हटा सकती है, बस हमें लगातार प्रयास जारी रखना है, जिससे इस भर्ती के बाद एक नई भर्ती के लिए भी हम सब इस सरकार पर दबाव बना सकें।
*विशेष:-* सचिवालय में मंत्री जी के ऑफिस में उसी समय उपस्थित एक सचिव ने कहा आप लोगों की भर्ती नियमों से हो रही है, तुम ज्यादा परेसान न हो, जल्दी ही आपका काम होगा।
भैया लोगों आज के हमारे प्रयासों का इतना आउटपुट रहा। बाकी प्रयास जारी रहेगा, जब तक भर्ती से रोक नहीं हट जाएगी।
एक ही नारा, एक ही नाम।।
जय श्रीराम, जय श्रीराम।।
आपका,
राकेश विश्वकर्मा
व् आज आए समस्त कर्मठ साथी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
- अमित शाह को पत्र भेज 3 लाख टेट पास वालों की मांगी नियुक्ति , क्या लिखा है पत्र में : बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा
- केंद्र सरकार शिक्षामित्रों के पक्ष में , मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि न्यू ऐड और 1 लाख अकेडमिक वाले शिक्षकों को भी राहत मिल जाए
- गृह और वित्त मंत्रालय सहित करीब 38 महत्वपूर्ण विभाग CM के पास , मुझे एक वर्ष चाहिए : सीएम आदित्यनाथ योगी
- योगी राज : बेसिक शिक्षा के 2.37 लाख पदों पर चल सकता है डंडा , सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर टेढ़ी
- बीएड टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का नाम सर्वप्रथम लिया सर्वप्रिय मुख्यमंत्री जी श्री आदित्यनाथ योगी जी ने : गणेश शंकर दीक्षित
● इसके बाद हम सभी पैदल मार्च करते हुए बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ हम सबने बुलंद आवाज में अपनी मांग रखी जिस पर वहाँ के कार्यालय प्रभारी ने बड़ी शालीनता से हमारा पुष्प-गुच्छ 💐 स्वीकार किया। और हमसे कहा कि अभी नयी सरकार को अपने स्वरूप में आने दो, जिसके बाद ये युवाओं की सरकार आपका काम कर देगी।
● पार्टी कार्यालय से पुनः हम संयमित मार्च करते हुए, हजरतगंज स्थित GPO पार्क में बाबू प्रतिमा में बैठ कर अपना प्रदर्शन करने लगे जिस पर सभी मिडिया, जनता व् पुलिस का ध्यान आकर्षण हुआ, व् हम सबने अपनी एकजुटता व् एकता को प्रदर्शित किया।
● इसके बाद हम सबने मा० बेसिक शिक्षा मंत्री सुश्री अनुपमा जैसवाल जी से मुलाकात का प्रयास किया जिसमें *आशीष प्रताप सिंह*(51 वाले) भाई व् *मृदुल पांडेय* (24 वाले) भाई मंत्री जी से मिलने विधानसभा के सचिवालय अंदर गए, जहाँ मा० मंत्री जी से मुलाकात के निम्न निष्कर्ष प्राप्त हुए:-
1- भर्ती पर रोक सरकार परिवर्तन की स्वाभाविक प्रक्रिया है।
2- रोक भर्ती पर नहीं बल्की सम्पूर्ण विभाग की भर्ती पर लगी है।
3- अगले 10 दिनों में सभी भर्तियों की समीक्षा पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।
4- समीक्षा पूरी होने पर रोक स्वतः हटा दी जाएगी।
5- परेसान न हो, आपका काम बहुत जल्द करवाती हु, और भर्ती बहुत जल्द आगे बढ़ेगी।
● दोस्तों मंत्री जी की आज की वार्ता से बहुत कुछ स्पष्ट था कि मंत्री जी हमारी भर्ती से रोक बहुत जल्द हटा सकती है, बस हमें लगातार प्रयास जारी रखना है, जिससे इस भर्ती के बाद एक नई भर्ती के लिए भी हम सब इस सरकार पर दबाव बना सकें।
*विशेष:-* सचिवालय में मंत्री जी के ऑफिस में उसी समय उपस्थित एक सचिव ने कहा आप लोगों की भर्ती नियमों से हो रही है, तुम ज्यादा परेसान न हो, जल्दी ही आपका काम होगा।
भैया लोगों आज के हमारे प्रयासों का इतना आउटपुट रहा। बाकी प्रयास जारी रहेगा, जब तक भर्ती से रोक नहीं हट जाएगी।
एक ही नारा, एक ही नाम।।
जय श्रीराम, जय श्रीराम।।
आपका,
राकेश विश्वकर्मा
व् आज आए समस्त कर्मठ साथी।
- बेसिक शिक्षा के सभी पदों की भर्तियां रुकीं,अगले आदेश पर ही हो सकेंगी भर्तियां
- भाजपा नेता ने शिक्षामित्रों की समस्या जल्द निस्तारण करने का दिया दिलासा
- सभी शिक्षामित्र/समायोजित शिक्षकों से 'गाजी इमाम आला' की मार्मिक अपील
- 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत 1 अप्रैल से मिलेगा मोदी का अलाउंस गिफ्ट?
- सुप्रीमकोर्ट में लंबित चल रही सुनवाई को लेकर शिक्षामित्रों ने किया चिंतन, कैसे की जाए पैरवी कि केस में मिले विजय मुद्दे पर की वार्तालाप
- केशव ने सुनी बीएड, बीटीसी बेरोजगारों की परेशानी, कहा जल्द होगा भर्ती सम्बन्धी समस्याओं का निदान
- UPTET: टीईटी पास बेरोजगारों को मिलेगा जल्द रोजगार
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments