जन्म होते ही बेटी के नाम 50 हजार, चुनावी वादा पूरा करने के लिए ‘भाग्यलक्ष्मी’ योजना शुरू करेगी बीजेपी

लखनऊ : भाजपा सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने के लिए ‘भाग्यलक्ष्मी’ योजना शुरू करेगी। योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी का जन्म होते ही उसके नाम पचास हजार रुपये का बॉन्ड जारी होगा।
योजना को अमली जामा पहनाने के लिए महिला कल्याण विभाग को एक महीने में नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया गया है।1भाग्यलक्ष्मी योजना को शुरू करने की तैयारी तेजी से चल रही है। इसमें बेटी के जन्म होते ही उसके नाम 50 हजार का बॉन्ड (सावधि भुगतान का आदेश) जारी होगा। योजना महिला कल्याण विभाग के जरिये लागू की जानी है। सूत्रों का कहना है कि इस योजना को लागू करने को जो प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें एक मुश्त बॉन्ड के साथ लड़की के कक्षा छह में दाखिला लेने पर तीन हजार रुपये, आठ में दाखिला लेने पर पांच हजार, कक्षा दस में पहुंचने पर सात हजार और 12 में पहुंचने पर आठ हजार रुपये की राशि देने की बात कही गई है। योजना को लागू करने के लिए नियमावली बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।1सूत्रों का कहना है कि आदित्यनाथ योगी सरकार ने महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को मध्य प्रदेश, दिल्ली व कुछ अन्य राज्यों में चल रही इससे मिलती-जुलती योजना की नियमावली का अध्ययन कर भाग्य लक्ष्मी योजना की नियमावली बनाने के लिए कहा है। अधिकारियों से कहा गया है कि नियमावली को आसान बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल सके। उन्हें इस योजना को जून माह से लागू करने के संकेत दिए गए हैं। इसके लिए मंथन चल रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines