अमित शाह को पत्र भेज 3 लाख टेट पास वालों की मांगी नियुक्ति , क्या लिखा है पत्र में : बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा

टेट पास युवक राहुल गुप्ता ने 3 लाख टेट पास वालों की आवाज बुलंद करते हुए अमित शाह को पत्र भेज टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति मांगी , साथ ही शिक्षा मित्रों को सपा सरकार का वोट बैंक बताते हुए उनके अवैध समायोजन को हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने की जानकारी दी
क्या लिखा है पत्र में :-

सेवा में ,
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि हम प्रार्थीगण बीएड टीईटी 2011 पास है ज़िसमे हमारी संख्या लगभग 300000 लाख थी और फिर भी सपा सरकार ने हमारे रहते प्राथमिक विधय़ालयो में अपने चहेतो 172000 शिक्षामित्रो का अवैध समायोजन कर दिया ज़िसके खिलाफ हम हाईकोर्ट गये और जहा लार्जर बेंच से जीते उसके बाद सपा सरकार उन्हे बचाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में एस.एल .पी दाखिल कर दिया और फिर कोर्ट ने शिक्षा मित्रो का मैटर विचाराधीन रखते हुये कोर्ट में लगभग तीस हजार बीएड टीईटी पास पार्टी थे उन्हे कोर्ट ने 24 फरवरी 2016 को नियुक्ति का अन्तरिम निर्देश दिया लेकिन सपा सरकार ने हमको भाजपा वोटबैंक समझते हुये कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया फिर 24 अगस्त और 17 नवम्बर 2016 को पुन: आदेश किया लेकिन सपा सरकार ने नहीं माना इतना नहीं सपा सरकार ने हमारा पाच साल आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया तभी हमारे संगठन ने घोषणा किया कि हमारे पूरे तीन लाख साथी उनके परिवारजन मित्र सभी बीजेपी को वोट करेंगे और वोट दिलवायेंगे ।
अत : अब उत्तर प्रदेश में आपकी सरकार से पूरी उमीद है कि भाजपा सरकार माननीय कोर्ट के आदेशो का पालन करते हुये हम बीएड टीईटी साथियो को नियुक्ति देगी आपसे एक निवेदन है कि यदि आप हमारे प्रतिनिधिमण्डल क़ो 10 मिनट का समय दे दे तो बहुत कृपा होंगी
आपका
राहुल गुप्ता
बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines