खबर आ रही है कि यू यू ललित भी शिक्षामित्र केस से हुए अलग,अब इनके स्थान पर दीपक गुप्ता जी सुनेंगे केस

अब यू यू ललित भी शिक्षामित्र केस से अलग हुये, बड़ी खबर आ रही है सुप्रीम कोर्ट से यू यू ललित जी ने बेंच चेंज कर ली अब आदर्श गोयल जी के साथ दीपक गुप्ता शिक्षामित्र केस सुन सकते है।
इस केस 4347/2014 को कोई देखना नहीं चाहता दीपक मिश्रा जी ने इतना खिचड़ी कर दिया है।
अब यू यू ललित भी अपने केस से अलग हुए नए जज दीपक गुप्ता जी की इंट्री हुईं। आदर्श गोयल जी के साथ जस्टिस दीपक गुप्ता का जन्म जिला कांगड़ा के नूरपुर में 7 मई 1955 को हुआ। मूलत: वह शिमला के रहने वाले हैं जबकि नूरपुर में उनके ननिहाल है। दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ करने के बाद उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की थी और 2004 तक प्रेक्टिस की थी। इस दौरान उन्होंने कई विभागों के मामलों की पैरवी की।

जस्टिस गुप्ता के पिता स्व एमआर गुप्ता भी जाने-माने वकील थे और वह शिमला में ही प्रेक्टिस करते थे। जस्टिस दीपक गुप्ता को अक्तूबर 2004 में हिमाचल हाईकोर्ट में जज के रूप में तैनाती मिली। वह 3 जून 2007 से 10 जुलाई 2007 तक और फिर 24 नवंबर

2007 से 9 दिसंबर 2007 हिमाचल हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे। जस्टिस गुप्ता हिमाचल हाईकोर्ट के ग्रीन बैंच के भी प्रमुख थे। जस्टिस गुप्ता 23 मार्च 2013 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे और 2016 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर ट्रांसफर हुए
By
Ap yadav


नोट: खबर की आधिकारिक पुष्टि का करें wait.......

*पवन कुमार पाण्डेय😊🌺*


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines