ऐसे टीचर कर रहें हैं टीचर के नाम को कलंकित और बदनाम: एक मछली सारे तलाब को गन्दा नहीं कर सकती??

ऐसे टीचर कर रहें हैं टीचर के नाम को कलंकित और बदनाम. जहां एक तरफ पूरे देश में संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाई गई वही लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के
सरकारी विद्यालय में अंबेडकर जयंती का खुला मजाक उड़ाया गया जी हां एक सरकारी विद्यालय में टीचर ने बोर्ड पर 13 अप्रैल की तारीख दर्ज की और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जगह बच्चों के सामने दूसरी तस्वीर रखकर माल्यार्पण किया गया. टीचर साहब को यह नहीं मालूम कि आज 14 अप्रैल है उन्होंने 13 अप्रैल को ही बाबा साहेब का जन्मदिन मना लिया .
ऐसे नहीं ज़रा सोचिए बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती की जानकारी का ना होना पूरी शिक्षा और शिक्षक जगत के लिए ना सिर्फ हंसी का एक विषय है बल्कि पूरी शिक्षण पद्धति पर एक बदनुमा दाग.
लखनऊ से समाचार भारती के लिए इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट.
लेकिन यह विभाग की भी गलती है कि शिक्षकों को ऐसा आदेश भी दिया गया था।




sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines