शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापकों के बराबर मांगा मानदेय

असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष शिव किशोर द्विवेदी ने उन्हें बताया कि प्रदेश में तकरीबन 32 हजार शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन नहीं हो पाया है।
महज साढ़े तीन हजार रुपये मानदेय पर जीवन निर्वाह कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। उच्चतम न्यायालय से जल्द से जल्द लंबित प्रकरण निस्तारित करवाने तथा निस्तारण न होने तक शिक्षा मित्रों का मानदेय सहायक अध्यापक के वेतन के बराबर देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आशीष श्रीवास्तव शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines