दो वर्षीय बीटीसी (डीएलएड) सत्र 2016-17 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए शासनादेश मई के अंतिम सप्ताह में

प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दो वर्षीय बीटीसी (डीएलएड) सत्र 2016-17 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए शासनादेश मई के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है।
परीक्षा नियामक अधिकारी इलाहाबाद के सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों को पत्र भेजकर अपने जनपदों में बीटीसी के संबद्धता प्राप्त संस्थानों के अतिशीघ्र आवंटित सीटों की संख्या आदि का विवरण का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। सत्यापित सूचना के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मालूम हो कि शैक्षिक सत्र 2016-17 में जनपद के जेएमबी डिग्री कॉलेज, आदेश कॉलेज व शफी डिग्री कॉलेज बीसलपुर को बीटीसी (डीएलएड) की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा दी गई है। इन कॉलेजों में बीटीसी की 550 सीटें निर्धारित हैं। जेएमबी डिग्री कॉलेज के एमडी अंचल गुप्ता ने बताया कि एनसीटीई द्वारा वर्ष 2014 में बीटीसी पाठ्यक्रम का नाम बदलकर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) कर दिया गया है। बीटीसी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। मेरिट के आधार पर सीटों का आवंटन डायट द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines