UPTET SHIKSHAMITRA: 8 व 9 मई को लगातार सुनवाई (२ से ४ बजे तक)

*८-९ मई को लगातार सुनवाई (२ से ४ बजे तक)*
शिक्षामित्र साथियों माननीय सुप्रीम कोर्ट में *८ मई को कोर्ट नं०-१३ आइटम नं०-३३* पर अपने केस की सुनवाई होगी। *विपक्ष की तरफ से २-३ सीनियर अधिवक्ता, AOR और  जूनियर अधिवक्ता* भी बहस के लिए आ रहे हैं।

     साथियों कोर्ट बहुत तेजी से निर्णय देने के लिए जानी जाती है। कल विरोधी नये तथ्यों के साथ उतरेगा जिसका जवाब दूसरे दिन तैयार करके देना होगा। जिसके आधार पर कोर्ट निर्णय सुनाएगी.
    *९ मई को कोर्ट नं०-१२ पर फाइनल केस की सुनवाई होगी।*
    *साथियों टीम दोनों दिन पूरा पैनल उतारना चाहती है।* जिसके लिए आप सभी सक्रिय साथियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। *टीम ८ और ९ मई की तैयारी कर रही है।* जिससे उसका मजबूती से जवाब ९ मई को दिया जा सके।
  साथियों आप सभी से अनुरोध है कि विरोधी कुछ भी कहे या लिखे उस पर ध्यान न दें। उसका जवाब कोर्ट में दिया जाएगा। आप सभी निश्चिंत रहें। जीत शिक्षामित्रों की होगी। धन्यवाद

संयुक्त सक्रिय टीम
    उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines