उत्तर --- अब इसका उत्तर तो सचिव को देना चाहिए कि जब 75000 प्रतिवेदनों में 12091 पात्र अभ्यर्थी कटऑफ के ऊपर है तो इनको दिए बिना 66 हजार लोगों को कैसे दे दिया।
हाँ इस प्रश्न का एक दूसरा पहलू ये भी है कि ऐसा तो नही की इस लिस्ट के पूरे 12091 के साथी अभी तक बेरोजगार ही है। क्योंकि जब ये लिस्ट आयी थी तब भी कुछ ऐसे लोग थे जो जॉब पा चुके थे। और बाद में भी ऐसे लोग नियुक्ति पाते रहे है जिनका नाम लिस्ट में है। संभव है आज की डेट में लोग बचे ही 6 हजार हो।
मुश्किल नही है कि सचिव केवल उन्हीं लोगों को ही नियुक्ति दे जिसके पास अपने 12091 की लिस्ट में नाम होने का प्रमाण हो तो ऐसी स्थिति में याची लाभ प्राप्त कर रहे ढेर जो साथी लिस्ट में अपना नाम होने का प्रमाण भी न दे सकेगा, उसकी नियुक्ति बमुश्किल ही हो पाए। तो संख्या अपने आप सचिव मैनेज कर लेंगे।
एक अन्य बात कोर्ट ने कल एक बार भी यह नही कहा कि पद किसी भी हाल में 72825 से ज्यादा न भरे जाय। कोर्ट ने 7 दिसंबर के अपने अंतरिम आर्डर में कोई छूट नही दी है,
और इस संबंध में 1100 याचियों की नियुक्ति को सचिव पहले ही अपने एफिडेविट में 72825 से बाहर बता चुके है, ऐसे में यदि किसी अंतरिम आर्डर को फॉलो करने में पद 72825 से ज्यादा भी हो जाएंगे तो कोर्ट लिबरल ही रहेगी।
क्योंकि कोर्ट 72825 में नियुक्त कैंडिडेट को लेकर समझौता वादी रुख अख्तियार कर चुकी है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षक भर्तियों पर हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट: एनसीटीई द्वारा कोर्ट में दाखिल हलफनामे की सच्चाई
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
- UPTET SIKSAMITRA NEWS शिक्षामित्रों मामले पर संभावित आदेश :- हिमांशु राणा
- सुप्रीम कोर्ट में जीत भी रहा है शिक्षामित्र, संशय न रखें, बिरोधियों के बातों को न सुने: गाजी इमाम आला
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : त्रिपुरा आर्डर की तरह खुली प्रतियोगिता संभावना 95%
- सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका: किसी को नहीं मिलेगा याची लाभ: इंडिया संवाद की खबर
हाँ इस प्रश्न का एक दूसरा पहलू ये भी है कि ऐसा तो नही की इस लिस्ट के पूरे 12091 के साथी अभी तक बेरोजगार ही है। क्योंकि जब ये लिस्ट आयी थी तब भी कुछ ऐसे लोग थे जो जॉब पा चुके थे। और बाद में भी ऐसे लोग नियुक्ति पाते रहे है जिनका नाम लिस्ट में है। संभव है आज की डेट में लोग बचे ही 6 हजार हो।
मुश्किल नही है कि सचिव केवल उन्हीं लोगों को ही नियुक्ति दे जिसके पास अपने 12091 की लिस्ट में नाम होने का प्रमाण हो तो ऐसी स्थिति में याची लाभ प्राप्त कर रहे ढेर जो साथी लिस्ट में अपना नाम होने का प्रमाण भी न दे सकेगा, उसकी नियुक्ति बमुश्किल ही हो पाए। तो संख्या अपने आप सचिव मैनेज कर लेंगे।
एक अन्य बात कोर्ट ने कल एक बार भी यह नही कहा कि पद किसी भी हाल में 72825 से ज्यादा न भरे जाय। कोर्ट ने 7 दिसंबर के अपने अंतरिम आर्डर में कोई छूट नही दी है,
और इस संबंध में 1100 याचियों की नियुक्ति को सचिव पहले ही अपने एफिडेविट में 72825 से बाहर बता चुके है, ऐसे में यदि किसी अंतरिम आर्डर को फॉलो करने में पद 72825 से ज्यादा भी हो जाएंगे तो कोर्ट लिबरल ही रहेगी।
क्योंकि कोर्ट 72825 में नियुक्त कैंडिडेट को लेकर समझौता वादी रुख अख्तियार कर चुकी है।
- "सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में 72,825 विज्ञापित पदों पर हुआ चयन और विज्ञापन 30/11/11 हेतु चयन आधार टेट मेरिट पूरी तरह से सुरक्षित : मयंक तिवारी
- शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश
- प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के 40 फीसदी रिक्त पद: डिप्टी CM
- 178020 पद रिक्त , जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा
- शिक्षामित्र अवैध समायोजन बचाने हेतु एसएलपी सिविल 32599/2015 सुप्रीम कोर्ट मे दायर : बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन
- शिक्षामित्र समायोजन मेटर फैसले के बाद परिषदीय विद्यालयों में बहुत बड़ी संख्या में पद रिक्त होंगे
- 2.57 फिटमेंट फॉर्मूला के आधार शिक्षकों का 7th Pay वेतन देखे
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments