समायोजन के मामले पर बीते चार दिनों से आन्दोलनरत शिक्षा मित्रों ने रविवार को पांचवें दिन यहां अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित शिक्षा मित्र कलेक्ट्रेट परिसर से जुलूस की शक्ल में निकले और सड़क पर लेट रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शन और जाम से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये।
बीते पांच दिनों से जिला पंचायत सभागार के सामने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों ने रविवार को अचानक अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां से कूच करते हुए शिक्षा मित्रों ने गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। सूबे की सरकार द्वारा अभी तक कोई फैसला न लेने से आन्दोलनरत शिक्षा मित्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संरक्षक व जिलाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मांगें पूरी होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए। प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, आनंद कुमार, अवधेश मणि मिश्रा समेत भारी संख्या में शिक्षा मित्र शामिल हैं। विभिन्न शिक्षक और सामाजिक संगठन भी समर्थन में उतर आये हैं। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि नियमित रूप से शिक्षा मित्रों का ज्ञापन स्वीकार किया जा रहा है। आन्दोलन को देखते हुए सहानुभूति के साथ पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत न करने, 100% उपस्थित सुनिश्चित करने के संबंध में आदेश जारी
- सहायक अध्यापक के पद से हटना मंजूर नहीं, और बिल लाकर TET से छूट देकर सरकार करे भर्ती, अपर मुख्य सचिव से हुई वार्ता में शिक्षामित्रों ने रखी अपनी बात
- माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए 07-12-12 के विज्ञापन से भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के सम्बन्ध में
- बीएड टेट पास अभ्यर्थियों को 2012 का विज्ञापन बहाल कर नियुक्ति देने के सम्बंध में
- शिक्षामित्रों के समर्थन में अखिलेश, बीजेपी की लचर पैरवी से रद्द हुआ समायोजन
- शिक्षामित्र समायोजन मुद्दे की विधान परिषद में गूंज, बहिर्गमन
- शिक्षामित्रो को लेकर राजनाथ सिंह से हुई मुलाकात , सैलरी जितनी मिल रही है उतनी मिलती रहे ये कोशिश है
बीते पांच दिनों से जिला पंचायत सभागार के सामने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों ने रविवार को अचानक अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां से कूच करते हुए शिक्षा मित्रों ने गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। सूबे की सरकार द्वारा अभी तक कोई फैसला न लेने से आन्दोलनरत शिक्षा मित्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संरक्षक व जिलाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मांगें पूरी होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए। प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, आनंद कुमार, अवधेश मणि मिश्रा समेत भारी संख्या में शिक्षा मित्र शामिल हैं। विभिन्न शिक्षक और सामाजिक संगठन भी समर्थन में उतर आये हैं। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि नियमित रूप से शिक्षा मित्रों का ज्ञापन स्वीकार किया जा रहा है। आन्दोलन को देखते हुए सहानुभूति के साथ पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
- यूपी में लड़ने-मरने को तैयार शिक्षामित्रों से योगी सरकार की अपील , संयम बनाए रखें
- शिक्षामित्रो के पास केवल एक ही हल है वह है 'मोदी-योगी'
- शिक्षामित्रों को अभी तक नहीं बताया गया कि उनकी नौकरी के लिए क्या किया जाएगा
- शिक्षामित्र कानून अपने हाथ में न लें, सरकार जल्द कुछ न कुछ करेगी
- त्रिपुरा मॉडल पर शिक्षामित्रों को नौकर देने की माँग, क्या यूपी के हालात त्रिपुरा जैसे हैं
- बी एड टेट वालों के लिए राहत की खबर - 72825 शिक्षकों की अकादमिक अंको से भर्ती विज्ञापन 07.12.12 को 15 वे संसोधन के तहत भरा जा सकता है , देखें सुप्रीम कोर्ट का आदेश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments