Breaking Posts

Top Post Ad

बेरोजगारों का हम सफर बनेगा सेवायोजन पोर्टल, पंजीयन के साथ नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ : बेरोजगारों के पंजीयन और नवीनीकरण करने वाला सेवायोजन विभाग का वेबपोर्टल अब बेरोजगारों का हमसफर बनेगा। बेरोजगारों की नौकरी की तलाश भी वेबपोर्टल पर पूरी हो जाएगी।
इसके लिए सेवायोजन विभाग की ओर से बीते दिनों किए गए अनुबंध से प्रदेश के पंजीकृत 68 लाख बेरोजगारों को एक क्लिक पर ही नौकरी का की जानकारी मिल जाएगी।1श्रम व सेवायोजन विभाग तथा एनएचआरडीएन (राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क) के बीच में सेवायोजन वेब पोर्टल के अनुबंध पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। एनएचआरडीएन में देशभर की 12000 मल्टीनेशनल कंपनियां पंजीकृत हैं। करार होने से कंपनियों में रिक्तियों की जानकारी सीधे सेवायोजन के वेबवोर्टल पर आएगी। बेरोजगार अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करेगा। हर तीन महीने में ऑनलाइन रोजगार मेला लगाकर युवाओं को निजी संस्थाओं में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।1पंजीकृत बेरोजगारों को ही मिलेगा लाभ 1सेवायोजन विभाग ने बेरोजगारों की संख्या का सही आंकलन करने के लिए बेरोजगारों को ऑनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था और दुरुस्त की है। बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.कॉम पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। वेबसाइट में नौकरी के मीनू पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इससे राजधानी समेत प्रदेश के पंजीकृत 68 लाख बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में 20 लाख बेरोजगार हैं जिनकी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है। 1’>>पंजीयन के साथ नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1’>>12000 कंपनियों के समूह से हुआ करार

इनका रखें ध्यान
आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।1ल्लबेरोजगार का ई-मेल होना आवश्यक है।1ल्लमोबाइल नंबर पर पासवर्ड आने के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी।1ल्लराजधानी समेत प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों से जानकारी ली जा सकती है।
सेवायोजन कार्यालयों पर भी पंजीयन समेत अन्य जानकारी ली जा सकेगी।1ल्लपंजीकृत को ही निजी व सरकारी संस्थाओं में नौकरी के अवसर मिलेंगे।यह अनुबंध बेरोजगारों को नौकरी दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। पंजीकृत बेरोजगार बिना किसी भागदौड़ के वेबपोर्टल के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। साक्षात्कार परीक्षा की जानकारी उसे पोर्टल पर ही मिल जाएगी।1राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook