जूनियर हाईस्कूलों में मानदेय वृद्धि न होने पर जवाब तलब

हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सरकार से जवाब तलब किया है।
तथा इस दौरान आवश्यक आदेश पारित करने के लिए कहा है। भोलानाथ पांडेय और अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति सुनीत कुमार सुनवाई कर रहे हैं।

याचिका पर एक फरवरी को अगली सुनवाई होगी। याची का कहना है कि अनुदेशकों का मानदेय 8470 रुपये से बढ़ाकर 17000 रुपये करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार की हरीझंडी मिल चुकी है। इसके बावजूद मानदेय बढ़ाया नहीं जा रहा है। जबकि सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये तथा विशेष तथा विशेष शिक्षकों का मानदेय 13200 रुपये से बढ़ाकर 14500 रुपये कर दिया है। राज्य सरकार अनुदेशकों के मामले को पिछले 10 महीनों से लटकाए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines