latest updates

latest updates

कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए हो जाईये तैयार, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दी पूरी जानकारी

उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कम्प्यूटर विषय के 1548 सहायक अध्यापकों की भर्ती करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से की जा रही 9342 शिक्षकों की भर्ती में कम्प्यूटर विषय के सहायक अध्यापक के पद भी शामिल हैं। बृहस्पतिवार को विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव के दौरान निर्दल दल के उमेश द्विवेदी, चेत नारायण सिंह, कांति सिंह और राज बहादुर चंदेल ने स्कूलों में कम्प्यूटर अनुदेशकों के खाली पदों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कम्प्यूटर अनुदेशक के 4000 पद समाप्त किए गए हैं।
विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा पूर्ण रूप से बंद हो गई है। विद्यालयों में 10-12 लाख की लागत से बनी कम्प्यूटर लैब धूल फांक रही है। नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के समय कम्प्यूटर अनुदेशक के पद समाप्त किए गए थे। भाजपा सरकार ने कम्प्यूटर विषय के 1548 सहायक अध्यापक भर्ती की कार्यवाही शुरू की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates