Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT: नए साल में पूरी होगी 11 हजार शिक्षकों की भर्ती, एडेड कॉलेजों में 11,166 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों की होगी भर्ती

नए साल में पूरी होगी 11 हजार शिक्षकों की भर्ती, एडेड कॉलेजों में 11,166 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों की होगी भर्ती : सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को नये साल में 11 हजार से अधिक शिक्षक मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठन 2018 जनवरी के मध्य तक होने की उम्मीद है, उसके बाद इन 11,166 पदों पर भर्ती पूरी हो सकेगी।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के लिए 11 दिसम्बर तक आवेदन मांगे गये थे। इनके पदभार ग्रहण करने के साथ जनवरी मध्य से नियुक्ति प्रक्रिया के गति पकड़ने की संभावना है। चयन बोर्ड ने 1872 पदों पर भर्ती के लिए टीजीटी-पीजीटी 2011 में प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 1479 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 393 पद थे। तमाम विवाद के बाद इस भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि चयन बोर्ड के गठन के बाद सबसे पहले टीजीटी-पीजीटी 2011 का ही परिणाम घोषित होगा। इसके बाद टीजीटी-पीजीटी 2016 के 9294 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं। प्रशिक्षित स्नातक 2016 के 7950 पदों के लिए 6,55,304 अभ्यर्थियों जबकि पीजीटी के 1344 पदों पर 4,16,078 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts