68500 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 12 मार्च को होगी, 23 को विज्ञप्ति और 25 से आवेदन कर सकेंगे टीईटी पास अभ्यर्थी

लखनऊ। 68,500 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के आवेदन 25 जनवरी से लिए जाएंगे। वहीं 9 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को शासन ने अनुमति दे दी
है। लिखित परीक्षा 12 मार्च को होगी।इसके लिए पंजीकरण जनवरी से खोला जाएगा।
वहीं पंजीकरण की अंतिम तारीख 5 फरवरी है। आवेदन पत्र में कोई गलती होने पर संशोधन के लिए वेबसाइट 13 से 15 फरवरी तक खोली जाएगी। वेबसाइट पर 12 फरवरी को प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे। टीईटी व शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों को ही इस भर्ती में मौका दिया जाएगा। प्रसं

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को सुबह 10 से एक बजे की पाली में होगी। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म होने के बाद शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा को रखा गया है। खास बात यह कि एनआईसी को पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव में परिणाम घोषित करने की तारीख 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर अब 15 मई कर दिया गया है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बुधवार को परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी की दोपहर से शुरू होंगे। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच फरवरी की शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी और आवेदन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी शाम छह बजे तक है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines