Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर शिक्षकों पर गिरी गाज

प्रतापगढ़ (ब्यूरो) – शीतलहरी अवकाश की समाप्ति होने के साथ विद्यालयों की हकीकत खंगालने निकले बीएसए ने जहाँ शिक्षकों को फटकार लगाई वहीं वेतन/मानदेय भुगतान पर रोक के आदेश निर्गत किये गए है।
बुद्धवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह प्रातः 9.20 बजे सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सिटी का निरीक्षण किये।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्नेह कुमारी व शिक्षामित्र मनस्वी श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिली। बीएसए ने अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय भुगतान के आहरण पर रोक लगाते हुए प्रधानाध्यापिका के व शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रातः 9.30 बजे प्राथमिक विद्यालय सुखपाल नगर के निरीक्षण में शिक्षामित्र रूपेश ओझा व पूनम त्रिपाठी वगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी । बीएसए ने अनुपस्थित दिवस के मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपालनगर की सहायक अध्यापिका श्रीमती उर्मिला सिंघबव प्रीती तिवारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली जिसपर बीएसए ने अनुपस्थित दिवस के बेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीएसए 9.45 बजे सदर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुवालपुर डोमीपुर का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका विजय कुमारी व सहायक अध्यापक बसंतलाल वगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिसपर एक दिवस के वेतन भुगतान की कार्यवाही करते हुए बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीएसए प्रातः9.55 बजे विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के प्राथमिक विद्यालय रानीगंज अजगरा का निरीक्षण किये 12 बच्चे उपस्थित पाए गए शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य नही किया जा रहा था। विद्यालय में शिक्षण कार्य न कराये जाने पर प्रधानाध्यापक विशाल सिंह,सहायक अध्यापिका रुबीना बेगम, शिवांगी सिंह,श्रीमती मोनिका, व नेहा यादव व शिक्षामित्र रविशंकर शुक्ल के वेतन/मानदेयभुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय लीलापुर में 10.25 बजे निरीक्षण के दरम्यान सभी शिक्षक एक जगह बैठकर बातचीत करते पाए गए। विद्यालय में शिक्षण कार्य न कराये जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन सिंह, सहायक अध्यापिका श्रीमती फरहा,शिक्षामित्र श्रीमती अंजू सिंह व सुनीता मिश्रा के वेतन/मानदेय आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए अपरान्ह 1.20 बजे लालगंज विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर का निरीक्षण किये। निरीक्षण में सभी शिक्षक एक साथ बैठकर बात करते पाए गए शिक्षण कार्य नही हो रहा था। विद्यालय में शिक्षण कार्य न किये जाने पर प्रधानाध्यापिका शशिकला पाण्डेय, सहायक अध्यापक सुन्दर लाल,श्रीमती नीलम पाण्डेय, सुशील कुमार व अरुण कुमार शुक्ल, गीता सिंह, अनुदेशक प्रीति सिंह, अर्चना देवी, नीलम पाण्डेय के वेतन/मानदेय आहरण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है।

बीएसए ने विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के प्राथमिक विद्यालय पश्चिमगांव की सहायक अध्यापिका श्रीमती अमिता सिंह के विगत चार माहों से लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर बीएसए ने सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया है।
बुद्धवार को बीएसए के निरीक्षण से शिक्षको में हड़कम्प का माहौल देखा गया|
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates