बीईओ करें गलती, भुगत रहे शिक्षामित्र

सीतापुर : पांच माह से मानदेय नहीं मिला और छठा माह गुजरने को है। समायोजित शिक्षामित्रों को अगस्त माह से मानदेय न मिलने से उनके सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
वजह, अगस्त माह से छह ब्लॉकों के बीईओ ने बिल भुगतान के लिए ही नहीं भेजा है। इनमें पिसावां, रामपुर मथुरा, परसेंडी, कसमंडा, गोंदलामऊ व ऐलिया ब्लॉक शामिल हैं। ऐसे में विभाग मानदेय का भुगतान करे भी तो कैसे यह बड़ा सवाल है।

रेउसा एकमात्र ऐसा ब्लॉक है, जहां के बीईओ ने माह दिसंबर तक का बिल भुगतान के लिए भेज दिया है। नगर क्षेत्र, महोली व मछरेहटा के बीईओ ने अगस्त व सितंबर का ही बिल प्रस्तुत किया है। हरगांव, बिसवां, महमूदाबाद, मिश्रिख, खैराबाद, लहरपुर, बेहटा व सकरन के बीईओ ने अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह के ही बिल भेजे हैं। पहला व सिधौली ब्लॉक से समायोजित शिक्षामित्रों के अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह तक के बिल मानदेय भुगतान के लिए भेज दिए हैं। मानदेय भुगतान के लिए बीईओ से बिल भेजने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन बीईओ इसे नजरंदाज कर देते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines