Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड (पूर्व बीटीसी) कालेज संबद्धता की विज्ञप्ति जारी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने दिया निर्देश

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) व डीपीएसई (एनटीटी) संबद्धता 2018-19 की विज्ञप्ति जारी हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने निर्देश दिया है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कालेज संबद्धता पाने के लिए 22 मार्च तक अपने जिले के डायट प्राचार्य को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं।
इस आवेदन पर जिला स्तरीय समिति निर्णय करेगी और कालेज का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट छह अप्रैल तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद को भेजेंगे। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक होगी। 25 अप्रैल तक समिति के निर्णय पर शासन मुहर लगाएगा। 30 अप्रैल को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय संबंधित कालेजों को संबद्धता का प्रमाणपत्र जारी करेगा। इसमें उन्हीं कालेजों को संबद्धता मिलेगी जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षा परिषद ने दो वर्ष का पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता दी है। आवेदन का प्रारूप परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर अपलोड है। आवेदन पत्र के साथ 50 हजार प्रक्रिया शुल्क व एक हजार आवेदन शुल्क भी देना होगा।डीएलएड कालेज संबद्धता की विज्ञप्ति जारी


sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts