बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान कार्य समान वेतन मामले की सुनवाई पूर्ण, हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बकरार, अगली सुनवाई 27 मार्च को

हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट रखा बकरार, एरियर का आधा पैसा बिहार सरकार और आधा पैसा केन्द्र सरकार जल्द से जल्द दे..!* *27 मार्च को  फाइनल करेगी बिहार सरकार को कब और कितना एरियर देगी..!*
56हजार करोड़


भीम सेन कैमूर
*नियोजित शिक्षक महासंघ जिंदाबाद..!
बिहार समान कार्य समान वेतन की सुनवाई, सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली से खबर
27मार्च को होगी अगली सुनवाई।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वेतनमान देना होगा और एरियर के लिए अगली तारिख को होगा विचार।

समान काम -समान वेतन" पर माननीय न्यायमूर्ति गोयल, रोहिंटन और नवीन सिन्हा के बेंच में घंटे चली  जोरदार बहस।*

संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी. ए. सुन्दरम और हरीन पी रावल ने मजबूती से रखा अपना पक्ष ।

आज दिनांक 15.03.2018 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में समान काम -समान वेतन पर अहम सुनवाई हुई।सरकार के अधिवक्ता के सारे दलिलों का खंडन करते हुए शिक्षको की तरफ से जोरदार बहस का आगाज सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सी ए सुन्दरम और हरीन पी रावल ने पूरे मजबूती से अपने पक्ष को रखा।कोर्ट ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित कर वेतनमान दें।साथ ही अंतरराशि के लिए 27 मार्च को होगी पुन:सुनवाई।
sponsored links: