Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाथों में तख्ती लिए बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को राजधानी में हजारों बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यालय का घेराव किया।
12,460 पदों की बहाली को लेकर हाथों में तख्ती लिए अभ्यर्थी हजरतगंज चौराहे पर रोड जामकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान बीटीसी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
बीटीसी अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय गान गाकर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कई बार मांग के बावजूद सरकार कोई कमद नहीं उठा रहा। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार के इस रवैये से उनका मानसिक शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। हजरतगंज में इस प्रदर्शन के कारण लोगों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts