12460 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय घेरा, की नियुक्ति की मांग

12460 सहायक अध्यापक भर्ती : लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय घेरा, नियुक्ति की मांग
हिंदुस्तान

नारेबाजी करते अभ्यर्थी
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का बीटीसी बैच 2013 के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर घेराव किया। इस दौरान 12,460 सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शंख बजाकर मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया।
इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों की बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 दिसंबर 2016 को बेसिक शिक्षा विभाग में 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश निर्गत किया गया था। साथ ही कहा कि उनकी काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 से 20 मार्च 2017 को हो गयी थी। भर्ती प्रक्रिया में केवल नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना रह गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक तुरंत हटाये।
sponsored links: