तिलहर थाना अंतर्गत ग्राम डभौरा निवासी आर्येंद्र ¨सह की पुत्री पूजा ¨सह ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे में बताया कि 13 जुलाई 2016 को उसका विवाह मैनपुरी थाना अंतर्गत मुहल्ला शिवाजी नगर निवासी राहुल ¨सह चौहान के साथ हुआ था। उस समय वह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद समायोजन निरस्त हो जाने के कारण वह शिक्षामित्र रह गई। आरोप है कि समायोजन रद होने के बाद उसके ससुराल वालों के व्यवहार में बदलाव आ गया। ससुराली दहेज की डिमांड को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। महिला शिक्षामित्र ने कोतवाली में तहरीर देकर पति शिवाजी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
sponsored links:
No comments :
Post a Comment