Breaking Posts

Top Post Ad

बीएसए को शिक्षकों ने सुनाई समस्या

 संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग में समस्याएं अधिक है। कर्मचारियों की फाइल आदि लेकर अपनी व्यथा है। ऐसे में कार्य टालने की प्रवृत्ति सी बन गई है। साथ ही समस्या सुनाने वाले शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है।
शनिवार को शिक्षकों के दो संगठनों के साथ करीब तीन दर्जन से अधिक शिक्षक बकाया वेतन आदि की समस्याएं लेकर पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों और प्राथमिक में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पद के सापेक्ष अनुभवी शिक्षक न होने पर अनुभव में शिथिलता देकर पदोन्निति की मांग किया। इसके साथ ही एरियर, मान्यता व संबंधित बाबू द्वारा फाइल न मिलने का हवाला देने की शिकायत दर्ज कराया। बीएसए ने पटल सहायकों को बुलाकर त्वरित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिया।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अर¨वद चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें 29 हजार, 72850, 15 हजार व 16448 भर्ती के शिक्षक-शिक्षिकाओं का बकाया वेतन और वेतन भुगतान न होने की शिकायत की। रिक्त पदों पर अनुभव में शिथलिता देकर पात्रता में विस्तार कर प्रोन्नति व ड्रेस का 25 फीसद का भुगतान न मिलने की शिकायत की।
इस मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन त्रिपाठी, सिद्ध सागर यादव, प्रमोद चौधरी, मनोज ¨सह, शिवेंद्र यादव, राजेश, अशीष शर्मा, अंशुमान सत्यम, मुरलीधर शुक्ला, अनीता चौधरी, राजेंद्र, निशा राय, विनीता यादव, नंद किशोर मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मारकण्डेय राय के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। वेतन, पदोन्नति की मांग किया।

इसी क्रम में शिक्षकों बीएसए को ज्ञापन सौंपा। तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक विद्यालय के सभी 100 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति करने की मांग की। इस मौके पर बृजराज, अर्चना पटेल, अनीता, कमलेश तिवारी, मुरली आदि मौजूद रहे। इसी क्रम स्नेह लोधी, नीरू यादव, राधा, नीलम यादव आदि ने एरियर की मांग की।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook