*टेट-२०१७ मामले में सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट्स*
साथियों हमारी याचिका सुप्रीम कोर्ट में ४ मई को फाइल की गई थी। जिसका डायरी नंबर १७३०८ है। जिसकी रीफाइलिंग आज हो गई है।
"केस नंबर कल मिल जाएगा।"
लेकिन सुनवाई के लिए ऐसा अधिवक्ता हायर करना होगा जो पहली ही डेट में स्टे दिला सके। यह आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं।
मैंने जिस अधिवक्ता को हायर किया है। आप सभी को जानकारी देना चाहता हूँ कि टेट-२०११ शिक्षक भर्ती का मामला जिसमें ११०० याचियों को लाभ मिला था वो केस भी इनके पास था।
दूसरा इलाहाबाद हाई कोर्ट का जो ३० अप्रैल २०१८ को आर्डर UPPCS मामले में १२ गलत प्रश्नों का हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में भी इन्हें के पास गया है।
मुझे भली भाँति पता है कि १८ मई से कोर्ट बंद हो रहा है। इसलिए उसी को देखते हुए काम कर रहा हूँ।
शेष जानकारी कल दी जाएगी।
साथियों जैसे केस मेंशन होकर डेट मिलती है आप सभी को सूचित किया जाएगा।
0 Comments