UPTET: टीईटी अभ्यर्थियों ने घेरा भाजपा कार्यालय, पुलिस से भी झड़प

जागरण टीम, लखनऊ : बीएड-टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव कर नियुक्ति किए जाने की मांग की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को देखकर पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर अभ्यर्थियों को दौड़ाया और बलपूर्वक उन्हें बस पर
बैठा दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों से पुलिस की झड़प भी हुई। अभ्यर्थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय से मिलने की मांग पर अड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस उन्हें पकड़कर ईको गार्डन धरना स्थल पर ले आए। यहां गेट पर अभ्यर्थी बैठकर व नारेबाजी करने लगे। पिछले सात दिनों से भूख हड़ताल कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में अब आरपार की लड़ाई होगी। 1धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी ने कर रहे अभ्यर्थियों को समझाया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनकी मांग नहीं सुनी जा रही थी इसलिए उन्हें मजबूरन भाजपा प्रदेश कार्यालय जाना पड़ा। मगर यहां भी उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं था और पुलिस ने बदसलूकी कर उन्हें जबरन बस में बैठाया और फिर धरना स्थल पर लाकर छोड़ दिया। यह अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी जेएम सिंह और एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने अभ्यर्थियों को समझाया कि वह उनकी वार्ता सीएम योगी आदित्यनाथ से करवाने की कोशिश की जाएगी। यहां कारियों का नेतृत्व कर रहे मान सिंह से पांच अभ्यर्थियों के नाम मांगे गए और उसके बाद उन्हें जल्द वार्ता का भरोसा दिलाया गया। कारी अशोक वर्मा ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम आरपार की लड़ाई लड़ेंगे अब बिना न्याय मिले यहां से लौटेंगे नहीं।अपनी मांगों को लेकर करते टीईटी अभ्यर्थी ’ जागरण’>>अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर दौड़ाया 1’>>बस पर बैठाकर धरना स्थल पर छोड़ा सीएम से वार्ता का दिया आश्वासन 1