630 पदों वाली TGT-PGT शिक्षक भर्ती का इंटरव्यू 28 मई से, 1960 को बुलावा, ऐसे देखें अपना रोल नंबर

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 2011 में शुरू हुई 630 पदों वाली टीजीटी- पीजीटी भर्ती की 28 मई से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। लिखित परीक्षा में पास 1960 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू कार्यक्रम व लिस्ट जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी वहां से अपनी इंटरव्यू की डेट व अनुक्रमांक देख सकते हैं। इंटरव्यू 28 मई से 7 जून तक इलाहाबाद ऐलनगंज स्थित बोर्ड के दफ्तर में होगा। इसमें टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता के 630 पद हैं। बता दें कि दोनों पदों के लिए परीक्षा जून 2016 में कराई गई थी। जबकि परिणाम जुलाई 2017 में अलग-अलग तिथियों पर जारी हुए थे।

कैसे देखें इंटरव्यू कार्यक्रम
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं। यहां आपको नीचे एक कॉलम में लेटेस्ट न्यूज़ का लिंक दिखाई पड़ेगा। इस लिंक में दूसरे नंबर पर इंटरव्यू डेट सब्जेक्ट वाइज दी गई हैं। इसमें अभ्यार्थी का रोल नंबर और इंटरव्यू की तिथियां दी गई हैं, आप इसमें अपना इंटरव्यू की डेट देख सकते हैं। जबकि इसके ऊपर वाले लिंक में इंटरव्यू से संबंधित जानकारी दी गई है अभ्यर्थी यहां से पूरी जानकरी ले सकते हैं। दोनो के लिंक नीचे दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments