मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीईटी पास
शिक्षामित्रों को 68,500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में छूट
और 25 फीसदी अधिक भारांक देने की मांग पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए
हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश टीईटी पास शिक्षामित्रों के एक
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद अधिकारियों को दिए।
टीईटी पास शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक
भर्ती परीक्षा में पास अंकों की सीमा में छूट, 25 प्रतिशत अतिरिक्त भारांक
और टीईटी 2013 की वैधता को भर्ती परीक्षा तक बढ़ाने की मांग रखी।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री
ने विभागीय अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह को प्रतिनिधिमंडल की मांगों को
स्वीकार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए शासनादेश जारी करने के
निर्देश दिए ताकि भर्ती परीक्षा में टीईटी पास शिक्षामित्रों को किसी
प्रकार की समस्या न आए। मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख
सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल मौजूद थे।
लिखित परीक्षा 27 मई को संभव:
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को
कराने की योजना है। इस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले ही68,500 शिक्षक
भर्ती में शामिल हो पाएंगे। अभी पास होने के लिए उत्तीर्ण अंक समान्य और
पिछड़ा वर्ग के लिए 45 फीसदी तथा एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी रखा गया है। अब
इसे 33 फीसदी करने पर विचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment