योगी ने शिक्षामित्रों की मांगों को स्वीकार करने के दिए निर्देश

लखनऊ, 06 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों की मांगों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह को शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर भेंट की । उन्होंने प्रतिनिधि-मण्डल की मांगों को ध्यान से सुना और विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रतिनिधिमण्डल की मांगों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि भर्ती परीक्षा में टीईटी पास शिक्षामित्रों को किसी प्रकार की समस्या न आए।

UPTET news