Breaking News

टीईटी पास के लिए बड़ी खबर, 68 हजार शिक्षकों की भर्ती में मिलेगी छूट

लखनऊ. प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब उन्हें उत्तीर्ण अंक में छूट मिलेगी। यह फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीईटी पास शिक्षामित्रों को 68,500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में छूट और 25 फीसदी अधिक भारांक देने की मांग पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश टीईटी पास शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद अधिकारियों को दिए।

टीईटी पास शिक्षामित्रों ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पास अंकों की सीमा में छूट, 25 प्रतिशत अतिरिक्त भारांक और टीईटी 2013 की वैधता को भर्ती परीक्षा तक बढ़ाने की मांग रखी। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विभागीय अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह को प्रतिनिधिमंडल की मांगों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए ताकि भर्ती परीक्षा में टीईटी पास शिक्षामित्रों को किसी प्रकार की समस्या न आए। मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल मौजूद थे।
27 मई को हो सकती है परीक्षा
जानकारी के अनुसार 27 मई को शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा हो सकती है। यह परीक्षा 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिये होगी। इसके अंतर्गत पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के लिए 45 ईसवी तथा SC ST के लिए 40 रखा गया है। अब इसे 33 फीसदी करने पर विचार किया जा रहा है।मालूम हो कि 25 जुलाई, 2017 को 1.37 लाख शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के विभाग ने 15 अक्तूबर, 2017 को टीईटी आयोजित कराई और नवंबर में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया। इस पहले चरण में 50 प्रतिशत अध्यापकों की भर्ती होने के बाद भी 68,500 पद रिक्त रहेंगे।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 आगामी 27 मई को कराने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर चुके हैं। शासन को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव की ओर से इस भर्ती परीक्षा के आयोजन की प्रस्तावित समय सारणी भेजी गई है। उसके मुताबिक विज्ञापन का प्रकाशन 8 मई को किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए 14 से 15 मई तक तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई को शाम 6:00 बजे तक प्रस्तावित की गई है। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों का संशोधन 21 मई और 11 से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर लोड करने की तिथि 24 मई प्रस्तावित की गई है। परीक्षा के बाद 5 जून को उत्तरमाला जारी होगी। 23 जुलाई को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।