अंतरजनपदीय स्थानांतरण से लड़खड़ाएगी व्यवस्था , शिक्षकों के 44 फीसद पद रिक्त

संतकबीर नगर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण में नौ ब्लाक से 385 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया है। सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद आवेदन करने वाले शिक्षकों का गुणांक वरीयता के आधार पर तबादला होना है। शत फीसद शिक्षकों का जहां मांग के अनुसार गैर जनपद में स्थानांतरण से सभी नौ ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।

बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए फरवरी प्रथम सप्ताह में शासन के निर्देश पर आनलाइन आवेदन का आदेश हुआ। दूसरे दिन से गैर जनपद तबादला के लिए 15 फरवरी तक आनलाइन आवेदन लिया गया। 17 व 18 फरवरी को ब्लाक स्तर पर काउंसि¨लग कराई गई। इसमें कुल 385 ने विभिन्न कारणों के साथ स्थानांतरण के लिए दावेदारी प्रस्तुत किया।

शिक्षकों के 44 फीसद पद रिक्त
जिले के 1518 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 5,039 शिक्षकों के सापेक्ष महज 2821 शिक्षक है। 44 फीसद पद रिक्त होने से समस्या है। 15 फीसद पद रिक्त होने पर एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण नियम का पालन में अनेकों का तबादला फंस सकता है। आवेदन के हिसाब से विद्यालय में रिक्त शिक्षकों की संख्या को देखते हुए स्थानांतरण में अड़चन आ सकती है। वैसे भी जब-जब स्थानांतरण हुआ तो जाने वाली संख्या के अपेक्षाकृत आधे से कम ही शिक्षक जनपद को मिले। विद्यालयों में शिक्षकों की स्थिति

जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। 1075 प्राथमिक विद्यालयों में महज 653 प्रधानाध्यापक व 1135 शिक्षक है। यहां 1422 समायोजित शिक्षक व 137 शिक्षामित्र हैं। इनको लेकर कुल संख्या 3347 ही है। उच्च प्राथमिक के 443 विद्यालयों में महज 32 में प्रधानाध्यापक की तैनाती है। 1001 सहायक अध्यापक सहित कुल 1033 शिक्षक हैं। इसके साथ 242 अनुदेशक तैनात हैं।