Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पदोन्नति में आरक्षण पर विरोधी और समर्थक आमने-सामने

लखनऊ : पदोन्नतियों में आरक्षण के केंद्र सरकार के आदेश ने इसके पक्ष व विपक्ष में खड़े संगठनों को अब आमने-सामने ला दिया है। विरोध व समर्थन के स्वर रविवार को राजधानी सहित अन्य शहरों में एक साथ उभरेंगे। ऐसे में उनके बीच टकराव बढ़ने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
1आरक्षण समर्थक संघर्ष समिति रविवार को स्वाभिमान यात्र निकालेगी तो सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने चेतावनी दौड़ की तैयारी की है। इन आयोजनों ने पुलिस-प्रशासन की चुनौती भी बढ़ा दी है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 17 जून की सुबह छह बजे गोमतीनगर स्थित डॉ.भीमराव आम्बेडकर स्मारक से आरक्षण बचाओ पैदल मार्च निकलेगा। मार्च में प्रदेश के विभिन्न शहरों व गांवों से लोग आ रहे हैं। अन्य प्रदेशों में भी रविवार को स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा। दूसरी ओर पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के विरोध में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति 17 जून को लखनऊ में चेतावनी दौड़ का आयोजन करेगी। समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे का कहना है कि केंद्र सरकार के आदेश के विरोध में कर्मचारी सड़क पर आएंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts