Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जुमलेबाजी कर रही योगी सरकार

घोसी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में जनअधिकार पदयात्रा सोमवार को देर शाम पहुंची।
अनुमति से अधिक वाहन और लाडस्पीकरों को लेकर नेताओं और पुलिस में झड़प हुई। जनसभा में सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र के साथ प्रदेश की योगी सरकार महज जुमलेबाजी कर रही है।
अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद इस मामले से किनारा कर लिया। अभी तक लगभग 500 शिक्षामित्र या तो आत्महत्या कर चुके हैं या गरीबी के कारण इलाज न हो पाने से उनकी मौत हो गई। अच्छे दिनों के सपने देखने वाली जनता सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे जीवन आधारित मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं आये दिन हो रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बुनकर, पूर्वांचल के किसान सभी बेहाल हैं। सांसद ने कहा सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा अलग-अलग जाति, धर्मो के लोगों को आपस में लड़ाने और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। संजीव सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम छबीला सहानी और संचालन अल्तमश अंसारी ने किया। इस दौरान संयोजक शाहआलम खान, नीलम यादव, अविनाश सिंह, महफूज, सत्येंद्र तिवारी, अरविंद पाण्डेय, इमरान लतीफ ,जमीर अहमद आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts