Breaking Posts

Top Post Ad

असमंजस की स्थिति खत्म, 68500 शिक्षक भर्ती में विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को आयु में 50 वर्ष की छूट

लखनऊ। यूपी में पिछले दिनों हुई 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम आ गए हैं। जिसके बाद से अब परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज हो गई है।
भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा की समस्या का सामना कर रहे विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से खुशखबरी दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक भर्ती में नियुक्ति के आवेदन में विशिष्ट बीटीसी वाले अभ्यर्थियों के लिए 50 वर्ष तक आवेदन का मौका मिलेगा और इसके लिए आवेदन में संशोधन किया जाएगा।

बता दें कि शिक्षक भर्ती के आवेदन में विशिष्ट बीटीसी वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा का विकल्प ही नहीं था जिसे लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की थी। उनका मानना था कि आवेदन में आयु सीमा निर्धारित ना होने की वजह से वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद ने विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए 50 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित कर उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है। वर्तमान शिक्षक भर्ती में विशिष्ट बीटीसी के 375 अभ्यर्थी हैं जिनकी नियुक्ति की जानी है।

No comments:

Post a Comment

Facebook