बृहस्पतिवार को शिक्षामित्र इस मामले को लेकर बीएसए तनुजा त्रिपाठी से वार्ता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके न आने से गुस्साए शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए का घेराव कर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
वहीं शिक्षामित्रों का कहना है कि वे इसका कई दिनों से विरोध कर रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संशोधन नहीं हुआ है। समायोजित शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में तमाम शिक्षामित्र बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए तनुजा त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की।
उन्होंने शिक्षामित्रों से शाम को वार्ता करने की बात कही, लेकिन जब वह नहीं आईं तो गुस्साए शिक्षामित्रों ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया ने शुक्रवार को जिलेभर के शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर में पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments